23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

अंजू लंदन जा रही थीं, बेटी अब अहमदाबाद आ रही है — विमान हादसे ने बदली किस्मत

Newsअंजू लंदन जा रही थीं, बेटी अब अहमदाबाद आ रही है — विमान हादसे ने बदली किस्मत

कुरुक्षेत्र, 13 जून (भाषा) हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के रामसरन माजरा गांव निवासी बुजुर्ग दंपति की बेटी अंजू शर्मा (55) भी बृहस्पतिवार को अहमदाबाद में उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार थी। अंजू, अपनी बड़ी बेटी से मिलने के लिए लंदन जा रही थी।

हालांकि अब अंजू की बेटी ही अहमदाबाद पहुंच रही है।

लंदन जा रहे एअर इंडिया के विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई थी।

अंजू के चाचा बालकिशन शर्मा ने शुक्रवार को फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अंजू के माता-पिता को अब तक इस दुर्घटना के बारे में नहीं बताया गया है, क्योंकि परिजनों को डर है कि वे इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे।

उन्होंने बताया, “मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं अपने भाई को यह दुखद समाचार कैसे बताऊं। लेकिन हम इसे ज्यादा समय तक छिपा नहीं सकते…।”

बालकिशन ने बताया कि नब्बे के दशक में अंजू की पटियाला में शादी हुई और बाद में वह वहां से वडोदरा में बस गई।

उन्होंने बताया कि अंजू के दिवंगत पति एक इंजीनियर थे, जो तेल उद्योग में काम करते थे।

बालकिशन ने बताया, “अंजू के भाई मिलन शर्मा और उनकी छोटी बेटी वडोदरा में रहते हैं। ”

अंजू पिछले महीने अपने माता-पिता के गांव आई थीं, क्योंकि पिछले कुछ समय से बीमार उनके पिता बिस्तर पर है।

अंजू के पिता सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी हैं

बालकिशन ने बताया कि अंजू करीब दो सप्ताह तक वहां रहीं।

अंजू को स्नेही और दयालु बताते हुए उनकी बहन नीलू ने कहा कि वह पूरे परिवार का आधार थीं।

See also  भारत, अमेरिका 10 वर्षीय रक्षा फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर करेंगे: पेंटागन

उन्होंने बताया, “इस घटना ने हमें अंदर से तोड़ कर रख दिया है।”

गांव में रहने वाले अंजू के परिवार के कुछ अन्य सदस्यों ने बताया कि विमान दुर्घटना की खबर सुनकर वे सदमे में हैं।

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित 242 लोगों को लेकर लंदन जा रहा विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक विश्वास कुमार रमेश इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए।

विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 168 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles