26.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

“क्रेडाई और अदाणी सीमेंट की साझेदारी, ग्रीन निर्माण की ओर बड़ा कदम”

News“क्रेडाई और अदाणी सीमेंट की साझेदारी, ग्रीन निर्माण की ओर बड़ा कदम”

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) रियल एस्टेट क्षेत्र का शीर्ष निकाय क्रेडाई ने निर्माण गतिविधियों में पर्यावरण अनुकूल और सर्वोत्तम प्रक्रियाओं को बढ़ावा देने के लिए अदाणी सीमेंट के साथ साझेदारी की है।

कन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसने ‘देश भर में पर्यावरण अनुकूल और उच्च गुणवत्ता वाली निर्माण प्रक्रियाओं को बढ़ावा देने के लिए अदाणी सीमेंट के साथ रणनीतिक साझेदारी’ की है।

देश के 20 राज्यों और 230 शहरी शाखाओं में 13,000 से अधिक निजी रियल एस्टेट डेवलपर का प्रतिनिधित्व कर रहे क्रेडाई ने ‘ग्रीन इंडिया काउंसिल’ और ‘स्किलिंग काउंसिल’ भी शुरू की है।

इसने कहा, “क्रेडाई के पसंदीदा भागीदार के रूप में, अदाणी सीमेंट ‘गृह’ (ग्रीन रेटिंग फॉर इंटीग्रेटेड हैबिटेट एसेसमेंट) प्रमाणित उत्पादों के साथ उत्तम गुणवत्ता के उत्पाद प्रदान करेगा, जिसमें हरित कंक्रीट समाधान और तकनीकी सेवाएं शामिल हैं।”

यह घोषणा गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और क्रेडाई नेतृत्व की उपस्थिति में आयोजित क्रेडाई की संचालन परिषद की बैठक में की गई।

क्रेडाई के अध्यक्ष शेखर पटेल ने कहा, “ग्रीन इंडिया काउंसिल’ और ‘स्किलिंग काउंसिल’ की शुरुआत हमारे उद्योग के मूल में पर्यावरण अनुकूलता और कार्यबल विकास को एकीकृत करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। ये पहल आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने, पर्यावरण की रक्षा करने और समुदायों के उत्थान के लिए एक परिवेश बनाने की क्रेडाई की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

अदाणी सीमेंट, क्रेडाई सदस्यों को इंजीनियरों और निर्माण पेशेवरों को कुशल बनाने के लिए तकनीकी सहायता और ज्ञान-साझाकरण कार्यक्रम भी प्रदान करेगी।

See also  ईरान ने अमेरिकी हमलों के बाद सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने का अनुरोध किया

क्रेडाई ने कहा कि अदाणी सीमेंट के साथ सहयोग उसके सदस्यों को देश भर में परियोजनाओं में निर्माण की गुणवत्ता, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ाने के लिए सशक्त करेगा।

‘ग्रीन काउंसिल’ हरित पहलों की एक विस्तृत शृंखला की देखरेख करेगी, जिसमें बड़े पैमाने पर वनरोपण पहल भी शामिल है। इसकी शुरुआत महाराष्ट्र के नासिक जिले के विभिन्न ब्लॉक में 9,000 एकड़ भूमि के पुनरुद्धार से होगी।

इस पहल का उद्देश्य वैज्ञानिक और समुदाय-आधारित तरीकों का उपयोग करके 10 लाख से अधिक पेड़ लगाना है।

‘स्किलिंग काउंसिल’ एक पहल है जिसका उद्देश्य भविष्य के लिए तैयार कार्यबल तैयार करना है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles