28.5 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

नगनथोई शर्मा थीं एआई-171 विमान के चालक दल में शामिल, दुर्घटना के बाद से लापता

Newsनगनथोई शर्मा थीं एआई-171 विमान के चालक दल में शामिल, दुर्घटना के बाद से लापता

इंफाल, 13 जून (भाषा) अहमदाबाद में एक दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया विमान में सवार चालक दल के 12 सदस्यों में शामिल कोंगब्राइलाटपम नगनथोई शर्मा की बहन और एक चचेरी बहन डीएनए परीक्षण के लिए अहमदाबाद रवाना हो गई हैं। परिवार के सदस्यों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

चचेरी बहन एन खेंजिता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “गुजरात के एक डॉक्टर ने हमें फोन किया और बताया कि नगनथोई का नाम घायलों की सूची में नहीं है। उन्होंने हमें डीएनए परीक्षण के लिए अहमदाबाद पहुंचने को कहा, ताकि उसके शव की पहचान हो सके।”

नगनथोई बृहस्पतिवार को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान एआई 171 में सवार 242 लोगों में शामिल थीं।

खेंजिता ने कहा, “हम मणिपुर से रवाना हो रहे हैं और गुवाहाटी होते हुए अहमदाबाद पहुंचेंगे।”

नगनथोई के पिता नंदेशकुमार शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “कल खबर मिलने के बाद से उसकी मां ने कुछ नहीं खाया है। वह फिलहाल चिकित्सकीय निगरानी में है। हमारी बेटी आखिरी बार मार्च में हमारे पास आई थी। वह पिछले तीन साल से चालक दल की सदस्य थी।”

नगनथोई की एक और चचेरी बहन ने बताया कि उड़ान भरने से पहले उसका आखिरी संदेश था, “मैं लंदन जा रही हूं। कुछ ही मिनट में हम रवाना होंगे। हम कुछ देर तक बात नहीं कर पाएंगे।”

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश

See also  कारोबारी का शव मेघालय से इंदौर लाया गया, परिवार सीबीआई जांच पर अड़ा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles