26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

उप्र: पुलिस चौकी की छत पर मिला खून से लथपथ होमगार्ड कर्मी का शव, जांच शुरू

Newsउप्र: पुलिस चौकी की छत पर मिला खून से लथपथ होमगार्ड कर्मी का शव, जांच शुरू

एटा, 13 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक पुलिस चौकी की छत से होमगार्ड विभाग के एक कर्मी का खून से लथपथ शव बरामद किया गया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अवागढ़ थानाक्षेत्र की पोंडीरी पुलिस चौकी की छत पर शुक्रवार तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था।

पुलिस के मुताबिक, घटना के समय होमगार्ड चौकी पर अकेला तैनात था।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सर्वेंद्र पाल सिंह (40) के रूप में हुई है और शव के पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) योगेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक कुछ पारिवारिक तनाव से गुजर रहा था और घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया, “घटना के समय सिंह किससे संपर्क में था, यह पता लगाने के लिए मोबाइल कॉल डिटेल की जांच की जा रही है।”

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

See also  Chennai's BCS Launches Agentic isAI, a No-Code, Self-Orchestrating AI Built for Business Automation

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles