29.7 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल का स्कोर

Newsऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल का स्कोर

लंदन, 13 जून (भाषा) ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन शुक्रवार को स्कोर इस प्रकार रहा।

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी : 212 रन

दक्षिण अफ्रीका पहली पारी: 138 रन

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी :

मार्नस लाबुशेन का वेरेने बो यानसेन 22

उस्मान ख्वाजा का वेरेने बो रबाडा 06

कैमरन ग्रीन का मुल्डर बो रबाडा 00

स्टीव स्मिथ पगबाधा बो एनगिडी 13

ट्रेविस हेड बो मुल्डर 09

ब्यू वेबस्टर पगबाधा बो एनगिडी 09

एलेक्स कैरी पगबाधा बो रबाडा 43

पैट कमिंस बो एनगिडी 06

मिचेल स्टार्क नाबाद 59

नाथन लियोन पगबाधा रबाडा 02

जोश हेजलवुड का महाराज बो मारक्रम 17

अतिरिक्त: 22

कुल: 65 ओवर में सभी आउट: 207 रन

विकेट पतन: 1-28, 2-28, 3-44, 4-48, 5-64, 6-66, 7-73, 8-134, 9-148

गेंदबाजी:

रबाडा 18-1-59-4

यानसेन 18-3-58-1

मुल्डर 8-1-18-1

एनगिडी 13-1-38-3

महाराज 6-1-17-0

मारक्रम 2-1-5-1

भाषा आनन्द पंत

पंत

See also  तेलंगाना पिछड़ा वर्ग आरक्षण विधेयक:मुख्यमंत्री दिल्ली में विरोध प्रदर्शन की अगुवाई की

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles