कपूरथला के अस्पताल में विचाराधीन कैदी की मौत

0
22

कपूरथला, 13 जून (भाषा) पंजाब के कपूरथला में शुक्रवार को स्थानीय सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई। जेल अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मॉडर्न जेल के अधीक्षक श्यामल ज्योति ने बृहस्पतिवार रात को स्थानीय सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान विचाराधीन कैदी की मौत की पुष्टि की।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान जालंधर निवासी 76 वर्षीय स्यान दास आनंद के रूप में हुई है।

जेल अधिकारियों ने कहा कि कैदी के सीने में दर्द था और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उसे तुरंत स्थानीय सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि वह पिछले 20 दिन से न्यायिक हिरासत में था और उस पर धोखाधड़ी करने का आरोप था।

कैदी के शव को शवगृह में रख दिया गया और शुक्रवार को चिकित्सकों की एक टीम ने पोस्टमॉर्टम किया।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

See also  Chennai's BCS Launches Agentic isAI, a No-Code, Self-Orchestrating AI Built for Business Automation

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here