23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए एक्लेस्टोन की इंग्लैंड टीम में वापसी

Newsभारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए एक्लेस्टोन की इंग्लैंड टीम में वापसी

लंदन, 13 जून (भाषा) इंग्लैंड की महिला टीम ने भारत के खिलाफ 28 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए शुक्रवार को 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें बायें हाथ की अनुभवी स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन की वापसी हुई है।

भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के इस दौरे पर टी20 श्रृंखला के बाद तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला भी खेलेगी।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ नयी कप्तान नैट सिवर-ब्रंट और कोच चार्लोट एडवर्ड्स की अगुवाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज करने वाली टीम में  एक्लेस्टोन की वापसी हो रही है।’’

छब्बीस साल की एक्लेस्टोन ने चोट से उबरने के साथ ही अपने समग्र स्वास्थ्य का प्रबंधन करने के लिए खेल से संक्षिप्त विश्राम लिया था।

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच 28 जून को ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच एक जुलाई को ब्रिस्टल में होगा। तीसरा टी-20 मैच चार जुलाई को ओवल में खेला जाएगा, जबकि चौथा और पांचवां मैच क्रमशः नौ और 12 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड और एजबेस्टन में खेला जाएगा।

इंग्लैंड की टीम: नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लट, टैमी ब्यूमोंट (विकेट कीपर), लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फिलर, एमी जोन्स (विकेट कीपर), पैगी स्कोल्फील्ड, लिंसी स्मिथ, डैनी वायट-हॉज, इस्सी वोंग।

भाषा आनन्द

आनन्द

See also  Solidus Techno Power Strengthens Long-Term O&M Capabilities Through Strategic Partnership with Sol-Bright

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles