27.1 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी सहित वैश्विक नेताओं से बात की

Newsनेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी सहित वैश्विक नेताओं से बात की

(हरिंदर मिश्रा)

यरुशलम, 13 जून (भाषा) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर किये गए हमलों के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने के कूटनीतिक प्रयास के तहत भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई वैश्विक नेताओं से बात की। इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक संक्षिप्त बयान में कहा गया कि कल रात से अब तक नेतन्याहू ने जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़, भारत के प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सहित कई वैश्विक नेताओं से बात की है।

इसमें कहा गया कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर से बात करेंगे।

बयान के मुताबिक, ‘‘ वैश्विक नेताओं ने ईरान की धमकी के मद्देनजर इजराइल की रक्षा जरूरतों के प्रति समझ दिखाई; प्रधानमंत्री ने कहा कि वह आने वाले दिनों में उनके साथ संपर्क में बने रहेंगे।’’

भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह ईरान और इजराइल के बीच हाल के घटनाक्रमों से ‘बेहद चिंतित’ है और बन रही स्थिति पर ‘बारीकी से नजर रख रहा है’।

भारत ने दोनों देशों से तनाव बढ़ाने वाले किसी भी कदम से बचने की अपील की।

अंतरराष्ट्रीय मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक इजराइल ने ईरान के विभिन्न स्थानों पर हमले किए हैं, जिनमें परमाणु और मिसाइल स्थलों तथा शीर्ष सैन्य अधिकारियों को निशाना बनाया गया है।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश

See also  अमित शाह ने किया जी-आई टैग उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles