28.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

दिल्ली पुलिस ने हरिद्वार में फर्जी एम्स चिकित्सक बनकर रह रहे ठग को गिरफ्तार किया

Newsदिल्ली पुलिस ने हरिद्वार में फर्जी एम्स चिकित्सक बनकर रह रहे ठग को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) दिल्ली में धोखाधड़ी और जालसाजी के दो अलग-अलग मामलों में एक दशक से अधिक समय से फरार एक व्यक्ति को उत्तराखंड के हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है जो खुद को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का चिकित्सक बताकर वहां रह रहा था। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान 52 वर्षीय राजकुमार शर्मा के रूप में की गई है जो कई साल से फर्जी पहचान के साथ रह रहा था और स्थानीय तौर पर उसे ‘डॉक्टर साहब’ के नाम से जाना जाता था।

पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि आरोपी दावा करता था कि वह एम्स-ऋषिकेश से संबद्ध है और उसने इलाके के निवासियों का विश्वास जीत लिया था।

शर्मा को 11 और 12 जून की रात को हरिद्वार में उसके आवास पर देर रात कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपायुक्त-अपराध (डीसीपी) संजीव कुमार यादव ने कहा, ‘‘शर्मा 2007 में रूप नगर पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में फरार था जिसमें उस पर जाली दस्तावेजों का उपयोग करके सरकारी बैंकों से वाहन ऋण प्राप्त करने का आरोप लगाया गया था।’’

उन्होंने बताया कि इस मामले की शुरुआती जांच के दौरान उसके पास से फर्जी कागजात के जरिए ऋण प्राप्त कर खरीदी गई एक कार भी बरामद की गई थी।

उन्होंने बताया कि मामले में जमानत पर रिहा किए जाने के बाद वह अदालत में पेश नहीं हुआ और दिसंबर 2016 में उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया।

डीसीपी ने बताया कि बुराड़ी पुलिस थाने में 2015 में दर्ज एक अन्य मामले के अनुसार शर्मा ने कथित तौर पर फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर दो लोगों को भूखंड बेचकर 14.10 लाख रुपये ठगे।

See also  रामगढ़ में कोयला खदान हादसा: ढहने से एक की मौत, कई लोग फंसे होने की आशंका

अधिकारी ने कहा, ‘‘मामले को निपटाने के लिए उसने कई साल पहले बंद हो चुके बैंक खाते से 26 लाख रुपये का चेक जारी किया। जब पीड़ितों को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है, तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।’’

डीसीपी ने बताया कि शर्मा ने दबाव में आकर दिल्ली में अपना घर रातों-रात खाली कर दिया और उत्तराखंड भाग गया। उन्होंने बताया कि तब से उसने कई बार अपनी पहचान बदली, बार-बार अपना हुलिया बदला, पता और मोबाइल नंबर बदले ताकि वह पकड़ा न जाए।

शर्मा ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है और उसने स्नातक की पढ़ाई की है।

उसने बताया कि धोखाधड़ी करने से पहले वह दिल्ली के बुराड़ी में मासिक पत्रिकाएं और समाचार पत्र प्रकाशित करता था।

पुलिस ने बताया कि शर्मा का एक बेटा बीफार्मा कर रहा है और एक बेटी हरिद्वार में कानून की पढ़ाई कर रही है। वर्तमान में उसके पास कोई स्थिर आय नहीं है और वह जीविका के लिए कथित तौर पर पैतृक कृषि भूमि पर निर्भर है।

भाषा सिम्मी माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles