24.7 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

दिल्ली में आज आंधी-तूफान और तेज हवाओं की संभावना, पारा 40 डिग्री के आसपास

Newsदिल्ली में आज आंधी-तूफान और तेज हवाओं की संभावना, पारा 40 डिग्री के आसपास

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) दिल्ली में शनिवार को आंधी-तूफान और तेज हवाएं चलने की संभावना है तथा अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

आईएमडी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक है।

मौसम विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 68 प्रतिशत दर्ज की गई।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने कहा कि शनिवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 156 रहा जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल

See also  SBI Life launches 'SBI Life - Smart Shield Plus', a future-ready term insurance plan designed for consumer's evolving insurance needs

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles