27.9 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

जॉर्डन ने नागरिक विमानों के लिए हवाई क्षेत्र फिर से खोला, खतरे के स्तर में गिरावट का संकेत

Newsजॉर्डन ने नागरिक विमानों के लिए हवाई क्षेत्र फिर से खोला, खतरे के स्तर में गिरावट का संकेत

दुबई, 14 जून (एपी) जॉर्डन शनिवार सुबह नागरिक विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को पुनः खोल देगा जिससे यह संकेत मिलता है कि पश्चिम एशिया के इस देश का मानना ​​है कि अब और हमलों का कोई तत्काल खतरा नहीं है। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

देश की सरकारी समाचार एजेंसी ‘पेट्रा’ ने कहा कि स्थानीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे हवाई क्षेत्र फिर से खुल जाएगा।

जॉर्डन के हवाई क्षेत्र से ईरानी ड्रोन और मिसाइलों को गुजरते देखा गया है तथा संभवतः इजराइली लड़ाकू विमानों ने भी वहां लक्ष्य साधे हैं।

इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष ने पश्चिम एशिया के माध्यम से होने वाली पूर्व-पश्चिम यात्रा को बाधित कर दिया है, जो एक प्रमुख वैश्विक विमानन मार्ग है।

एपी शोभना नेत्रपाल

नेत्रपाल

See also  ''हमें उम्मीद है कि अगली बार अमरनाथ यात्रियों का स्वागत पूर्ण राज्य में होगा''

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles