31 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

“धुबरी में सांप्रदायिक तनाव के बीच 38 गिरफ्तार, गोली मारने के आदेश जारी”

News"धुबरी में सांप्रदायिक तनाव के बीच 38 गिरफ्तार, गोली मारने के आदेश जारी"

गुवाहाटी, 14 जून (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि धुबरी में 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। धुबरी में सांप्रदायिक तनाव के बाद रात में देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया था।

राज्य सरकार ने एक अधिसूचना में बताया कि धुबरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह का तबादला कर दिया गया है और उनकी जगह हैलाकांडी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) लीना डोले को नियुक्त किया गया है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा, ‘धुबरी में गो मांस मामले में रातभर में 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया।’

मुख्यमंत्री के अनुसार सात जून को ईद के दिन धुबरी शहर में स्थित हनुमान मंदिर के सामने गाय का कटा हुआ सिर मिला था। अगले दिन फिर उसी मंदिर के सामने गाय का कटा हुआ सिर दोबारा मिलने के बाद इलाके में झड़प हुईं।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नौ जून को जिला प्रशासन ने धुबरी शहर में निषेधाज्ञा लागू की थी, जिसे अगले दिन कानून-व्यवस्था में सुधार के बाद हटा लिया गया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देखते ही गोली मारने का आदेश रात में दिया गया था, क्योंकि एक संगठन बांग्लादेश की सीमा से लगे जिले में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहा था।

उन्होंने कहा कि ‘नबीन बांग्ला’ नामक संगठन ने जिले में पोस्टर लगाए हैं जिनमें धुबरी का बांग्लादेश में विलय करने की मांग की गई है।

भाषा राखी शोभना

See also  पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक युद्ध में भूमिका के लिए इंदिरा गांधी को याद किया गया: रेवंत रेड्डी

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles