25.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

गंगा में मिली असम की महिला की लाश: उत्तराखंड सरकार ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश

Newsगंगा में मिली असम की महिला की लाश: उत्तराखंड सरकार ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश

गुवाहाटी, 14 जून (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने असम की एक महिला की ऋषिकेश में हुई मौत के मामले में राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को गहन और विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं।

असम के दिमा हसाओ जिले की निवासी रोस्मिता होजाई रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की परीक्षा देने दिल्ली गई थीं और बाद में दो अन्य लोगों के साथ ऋषिकेश गई थीं। वह छह जून को ऋषिकेश में लापता हो गई थीं और पांच दिन बाद उनका शव गंगा नदी से बरामद किया गया था।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा द्वारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को हस्तक्षेप करने और महिला की मौत की जांच करने का आग्रह करने वाले पत्र का जवाब देते हुए धामी ने कहा कि उनकी सरकार इस मामले में चिंता साझा करती है।

धामी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘आदरणीय मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा जी, हम आपकी चिंता साझा करते हैं। हम निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध जांच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैंने राज्य के डीजीपी को पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं।’

शर्मा ने धामी की इस पोस्ट को साझा करते हुए लिखा, ‘आभारी हूं।’

असम के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को धामी को पत्र लिखकर मामले की व्यापक और समयबद्ध जांच सुनिश्चित करने का आग्रह किया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी की आपराधिक भूमिका पाई जाती है तो संबंधित व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि महिला को न्याय मिल सके।

असम कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई ने भी धामी को पत्र लिखकर इस मामले में पारदर्शी जांच की मांग की थी।

See also  उच्च न्यायालय ने साहिबगंज के अतिरिक्त जिलाधिकारी पर अदालत की अवमानना के लिए जुर्माना लगाया

गोगोई ने पत्र में कहा, ‘‘महिला की गुमशुदगी की परिस्थितियां और फिर मौत बेहद परेशान कर देने वाली है, उसके परिवार, मित्रों और समुदाय में आक्रोश है।’’

उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से इस मामले को निजी रूप से देखने और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र जांच पूरी करने के निर्देश देने का अनुरोध किया था ताकि होजाई और उनके शोकाकुल परिवार को न्याय मिल सके।

भाषा राखी प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles