“मन्नत बरार का ऐतिहासिक प्रदर्शन, महिला एमेच्योर गोल्फ में अंतिम-16 तक पहुंचने वाली पहली भारतीय”

0
29

नायरन (स्कॉटलैंड) 14 जून (भाषा) मन्नत बरार ने 122वीं महिला एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन प्री-क्वार्टर फाइनल में मामूली अंतर से हार गईं।

यह इस प्रतियोगिता में किसी भारतीय द्वारा किया गया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

मन्नत स्ट्रोक-प्ले प्रतियोगिता में 16वें स्थान पर रहीं और फिर दो मैच जीतकर अंतिम 16 में पहुंच गईं।

उन्होंने अंतिम 64 में जर्मनी को उमा बेर्गनेर जबकि अगले मुकाबले में आयरलैंड की रेबेका गर्डनर को शिकस्त दी।

वह हालांकि अंतिम 16 में स्पेन की पाउला फ्रांसिस्को से मामूली अंतर से पिछड़ कर खिताबी दौड़ से बाहर हो गयी।

भाषा आनन्द पंत

पंत

See also  शुभांशु शुक्ला ने भारत की आकांक्षाओं को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया : राजनाथ सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here