28.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

भारतीय महिला हॉकी टीम प्रो लीग में ऑस्ट्रेलिया से 2-3 से हारी

Newsभारतीय महिला हॉकी टीम प्रो लीग में ऑस्ट्रेलिया से 2-3 से हारी

लंदन, 14 मई (भाषा) भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को यहां एफआईएच प्रो लीग के मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन गोल से पिछड़ने के बाद वापसी के लिए अच्छे प्रयास किए लेकिन आखिर में वह 2-3 से हार गई।

ऑस्ट्रेलिया ने कोर्टनी शोनेल (16वें मिनट), लेक्सी पिकरिंग (26वें मिनट) के मैदानी गोल और टैटम स्टीवर्ट (35वें मिनट) के पेनल्टी स्ट्रोक पर के गए गोल की मदद से 3-0 की बढ़त ले ली।

भारतीय टीम ने हालांकि दीपिका और नेहा के पेनल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल से वापसी की कोशिश की लेकिन वह हार नहीं टाल सकी।

भारत ने शुरू में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की मजबूत रक्षा पंक्ति को भेदने में विफल रहा। नौवें मिनट में ऑस्ट्रेलिया को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन भारत ने उसका अच्छी तरह से बचाव किया।

इसके बाद 13वें मिनट में ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर एलीशा पावर ने शानदार बचाव करके भारत के प्रयासों को नाकाम किया। दूसरे क्वार्टर के शुरू होने के एक मिनट बाद ही भारत की रक्षापंक्ति की गलती का फायदा उठाकर शोनेल ने गोल कर दिया।

इसके 10 मिनट बाद ऑस्ट्रेलिया ने पिकरिंग के गोल से अपनी बढ़त दोगुनी कर दी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो क्वार्टर में दबदबा बनाए रखा और हाफ टाइम तक 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।

तीसरे क्वार्टर के पांच मिनट बाद आस्ट्रेलिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन सुनीता टोप्पो ने खतरे को टाल दिया।

आस्ट्रेलिया को इसके बाद पेनल्टी स्ट्रोक मिला और स्टीवर्ट ने बिना कोई गलती किए अपनी टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी।

See also  कर्नाटक में संविदा कर्मी ने आत्महत्या की; भाजपा सांसद और दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

अंतिम क्वार्टर भारत के नाम रहा और अपने पहले पेनल्टी कॉर्नर से अंतर को कम किया, जिसे दीपिका ने बड़े ही शानदार तरीके से गोल में बदला।

भारत ने जल्द ही लगातार दो और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन दोनों ही बेकार गए। अंतिम हूटर से आठ मिनट पहले, भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस बार नेहा ने रिबाउंड से गोल किया।

मैच समाप्त होने से दो मिनट पहले भारत के पास पेनल्टी कॉर्नर पर बराबरी का मौका था लेकिन वह चूक गया।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles