24.7 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

एबरडीन विश्वविद्यालय को भारत में परिसर स्थापित करने की मिली अनुमति

Newsएबरडीन विश्वविद्यालय को भारत में परिसर स्थापित करने की मिली अनुमति

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा)स्कॉटलैंड स्थित एबरडीन विश्वविद्यालय को भारत में शाखा परिसर स्थापित करने की मंजूरी मिल गई है। इसी के साथ यह भारत में परिसर खोलने की मंजूरी प्राप्त करने वाला पहला स्कॉटिश विश्वविद्यालय बन गया है।

विश्वविद्यालय को मुंबई में अपना शाखा परिसर स्थापित करने के लिए आशय पत्र प्रदान किया गया, जिसके 2026 तक चालू होने की उम्मीद है।

प्रस्तावित परिसर में शुरू में विद्यार्थियों को कंप्यूटिंग और डेटा विज्ञान, व्यवसाय प्रबंधन, अर्थशास्त्र और कृत्रिम बुद्धिमत्ता में पाठ्यक्रम की पेशकश की जाएगी। इसके अलावा, यह गणित, अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय प्रबंधन और सूचना प्रणाली, सार्वजनिक स्वास्थ्य, फिल्म अध्ययन और मनोविज्ञान में भविष्य के विस्तार के साथ एमबीए कार्यक्रम की भी पेशकश करेगा।

एबरडीन विश्वविद्यालय में वैश्विक संपर्क के उप-प्राचार्य सिलादित्य भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘भारत सरकार द्वारा परिसर स्थापित करने की हमारी पेशकश को मंजूरी दी है जिससे हम अपनी वैश्विक महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं। करीब डेढ़ अरब की आबादी वाले देश के रूप में, जहां 50 प्रतिशत जनसंख्या 25 वर्ष से कम आयु की है, भारत लंबे समय से हमारी वैश्विक सहभागिता रणनीति के लिए एक प्राथमिकता वाला क्षेत्र रहा है, जो छात्रों के प्रवेश, अभिव्यक्ति साझेदारी, अनुसंधान सहयोग और पूर्व छात्र नेटवर्क पर केंद्रित है।’’

भट्टाचार्य ने बताया कि प्रस्तावित परिसर का उद्देश्य छात्रों को सशक्त बनाना, भारतीय साझेदारों के साथ संयुक्त अनुसंधान में तेजी लाना तथा भारत की गतिशील ज्ञान अर्थव्यवस्था में योगदान देना है।

एबरडीन विश्वविद्यालय की स्थापना 1495 में हुई थी और यह ब्रिटेन का का पांचवां सबसे पुराना विश्वविद्यालय है। विश्वविद्यालय के अंतर्गत 12 स्कूल आते हैं जो शिक्षा और सक्रिय शोध के साथ-साथ पांच प्रमुख अंतःविषय क्षेत्रों में 130 से अधिक देशों के 14,500 छात्रों को विभिन्न विषयों में शिक्षा प्रदान करते हैं।

See also  असम: 167 धरोहर स्थलों के संविदा कर्मचारियों को 6 महीने से नहीं मिला वेतन

भाषा धीरज माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles