26.6 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

इजराइल-ईरान संघर्ष के बाद तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन शुरू किया

Newsइजराइल-ईरान संघर्ष के बाद तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन शुरू किया

यरूशलम, 14 जून (भाषा) ईरान के साथ इजराइल का संघर्ष बढ़ने के बाद तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को चौबीस घंटे काम करने वाला आपातकालीन हेल्पलाइन शुरू किया और भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी।

भारतीय दूतावास ने शनिवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हम भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सहित उभरती स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। किसी भी आपात स्थिति में, कृपया दूतावास की 24 घंटे वाली हेल्पलाइन पर संपर्क करें: टेलीफोन +972 54-7520711, +972 54-3278392 तथा ईमेल: सीओएनएस1डॉटतेलअवीव@एमईएडॉटजीओवीडॉटइन।

दूतावास ने भारतीय नागरिकों को सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का परामर्श भी दिया।

इसी तरह की सलाह शुक्रवार को भी जारी की गई थी जब इजराइल ने ईरान के खिलाफ ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ शुरू करने की घोषणा की थी।

दूतावास ने शुक्रवार को सलाह दी, ‘‘कृपया सावधानी बरतें, देश के भीतर अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षा आश्रयों के नजदीक रहें।’’

इजराइल ने शुक्रवार को तड़के ईरान पर हमला किया और उसके परमाणु, मिसाइल और सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया। ईरान ने इजराइल पर जवाबी हमला किया जिसमें कम से कम तीन लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

भाषा

अमित रंजन

रंजन

See also  Indian Restaurant Congress 2025: India’s Food Conclave of Ideas, Taste & Transformation

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles