23.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

नागपुर: शादी समारोह में भोजन के बाद खाद्य विषाक्तता से 34 लोग बीमार, 11 की हालत गंभीर

Newsनागपुर: शादी समारोह में भोजन के बाद खाद्य विषाक्तता से 34 लोग बीमार, 11 की हालत गंभीर

नागपुर, 14 जून (भाषा) नागपुर में एक शादी समारोह में भोजन करने के बाद संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण 34 लोग बीमार हो गए। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार को भिवापुर में हुई और 11 लोगों की हालत गंभीर है।

अधिकारी ने बताया, ‘सुबह करीब तीन बजे उन्हें उल्टी और पेट दर्द होने लगा। 11 गंभीर मरीजों को उपचार के लिए नागपुर में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य को भिवापुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’

विधायक संजय मेश्राम ने पीड़ितों से मिलने और स्थिति का जायजा लेने के लिए अस्पताल का दौरा किया।

अधिकारी ने बताया कि भिवापुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

भाषा

शुभम माधव

माधव

See also  Hongyingzi sorghum, Cabernet Sauvignon of China's Guizhou

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles