28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

विमान हादसा: गुजरात सरकार मृतकों के परिवारों के लिए परामर्शदाताओं की नियुक्त करेगी

Newsविमान हादसा: गुजरात सरकार मृतकों के परिवारों के लिए परामर्शदाताओं की नियुक्त करेगी

अहमदाबाद, 14 जून (भाषा) गुजरात सरकार अहमदाबाद विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के सदस्यों को मानसिक आघात से निपटने में मदद करने के लिए शोक परामर्शदाता नियुक्त करेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

गुजरात के राहत आयुक्त एवं राजस्व सचिव आलोक पांडे ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि मृतकों के परिवारों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए 230 टीमें बनाई गई हैं।

अहमदाबाद नगर निगम किसी भी समस्या से बचने के लिए मौके पर ही मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करेगा।

उन्होंने बताया कि गांव का पटवारी तुरंत पारिवारिक संबंध कार्ड जारी कर सकता है ताकि उन्हें संपत्ति संबंधी किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।

अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक परिवार के लिए टीम बनाई गई हैं और उपजिलाधिकारी या तहसीलदार रैंक के अधिकारी की उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उन्होंने बताया कि शवों को परिवार के सदस्यों को सौंप दिया जाएगा और पुलिस की सुरक्षा के साथ एम्बुलेंस में गांव या जिले में ले जाया जाएगा।

पांडे ने बताया, “मानसिक आघात से निपटने में मदद करने को लेकर हर परिवार के लिए एक परामर्शदाता नियुक्त किया गया है।”

उन्होंने बताया कि 11 विदेशी नागरिकों के परिवारों से संपर्क स्थापित किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि हादसे में मारे गये विदेशियों में से अधिकांश ब्रिटेन के नागरिक थे।

पांडे ने बताया, “विदेशी नागरिकों के लिए एक पूरी टीम बनाई गई है। हमने ब्रिटिश उपमहावाणिज्यदूत से संपर्क किया है। हमारे जिलाधिकारी रैंक के अधिकारी उनके संपर्क में हैं। विदेश मंत्रालय और एअर इंडिया उनके संपर्क में हैं।”

See also  खबर महाराष्ट्र दुर्घटना बस

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles