31 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

मथुरा में बहुमंजिला इमारत ढही, दो बच्चियों समेत तीन लोगों की मौत

Newsमथुरा में बहुमंजिला इमारत ढही, दो बच्चियों समेत तीन लोगों की मौत

मथुरा (उप्र) 15 जून (भाषा) मथुरा जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के कच्ची सड़क इलाके में रविवार को टीला धंसने से उसपर बनी एक बहुमंजिला इमारत ढह गई जिसमें दो बच्चियों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, अब तक मलबे में से निकाले गए तीन लोगों-तोताराम (38) तथा दो बहनें यशोदा (छह) व काव्या (तीन) को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया जा चुका है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने बताया कि यह हादसा रविवार दोपहर गोविंद नगर थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब कोई व्यक्ति कच्ची सड़क इलाके में टीले के सहारे बने एक निजी बहुमंजिला मकान को जेसीबी से समतल करा रहा था और उसी समय अन्य मकानों के नीचे की मिट्टी भी धंसने से टीले का एक बड़ा हिस्सा ढह गया, जिसमें करीब आधा दर्जन मकानों में रह रहे लोग मलबे में दब गए।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन की टीमों के साथ पुलिस, दमकल कर्मी व नगर निगम के कर्मचारी आदि बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

मथुरा जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह मौके पर बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।

इसके पहले जिलाधिकारी (डीएम) सिंह ने बताया था कि यह घटना तब हुई जब पुराने शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में एक टीले पर बना मकान अचानक ढह गया। अनुमान है कि इमारत ढहने की वजह से आसपास के पांच से छह घरों को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है।

एसएसपी श्लोक कुमार ने पुष्टि की थी कि मलबे से एक व्यक्ति को निकाल लिया गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है।

See also  मुल्डर की शतकीय पारी से दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को जीत के लिए दिया 537 रन का लक्ष्य

एसएसपी ने बताया कि निकाले गए व्यक्ति को फिलहाल निगरानी में रखा गया है और उसकी हालत स्थिर है।

उन्होंने बताया, ‘बचाव अभियान जारी है। अग्निशमन सेवा, नगर निगम, नागरिक सुरक्षा और पुलिस की टीमें फिलहाल मौके पर हैं। इसके अलावा, बचाव कार्य में मदद के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमों को भी बुलाया गया है।’

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles