27.7 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

संत कबीर जयंती को जम्मू-कश्मीर में राजपत्रित अवकाश घोषित करने के लिए उचित कदम उठाएंगे : उपराज्यपाल

Newsसंत कबीर जयंती को जम्मू-कश्मीर में राजपत्रित अवकाश घोषित करने के लिए उचित कदम उठाएंगे : उपराज्यपाल

जम्मू, 15 जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को केंद्र शासित प्रदेश में संत कबीर दास की जयंती को राजपत्रित अवकाश घोषित करने के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने अनुसूचित जातियों और अन्य आरक्षित श्रेणियों के लिए पदोन्नति में आरक्षण के प्रति केंद्र की प्रतिबद्धता भी दोहराई।

यहां बिश्नाह में संत कबीर दास की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए उपराज्यपाल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके गहन सामाजिक प्रभाव पर प्रकाश डाला।

सिन्हा ने कहा, ‘‘कबीर एक प्रबुद्ध आध्यात्मिक गुरु थे, जिन्होंने सर्व धर्म समभाव के विचार पर जोर दिया था और एकता, भाईचारे एवं सामाजिक सद्भाव का संदेश फैलाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था।’’

उपराज्यपाल ने अपने संबोधन में लोगों से संत कबीर की शिक्षाओं का अनुसरण करने तथा समाज के सभी वर्गों और धर्मों के प्रति सम्मान दिखाने का आह्वान किया।

भाषा

शफीक दिलीप

दिलीप

See also  इस साल 21 जुलाई तक विमानों में 183 तकनीकी खामियों की सूचना मिली: सरकार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles