25.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

तिरुवनंतपुरम में आपात स्थिति में उतरा ब्रिटेन का लड़ाकू विमान

Newsतिरुवनंतपुरम में आपात स्थिति में उतरा ब्रिटेन का लड़ाकू विमान

तिरुवनंतपुरम, 15 जून (भाषा) ईंधन खत्म होने के बाद शनिवार रात एक ब्रिटिश एफ-35 लड़ाकू विमान को यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने रविवार को बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि विमान ने एक विमानवाहक पोत से उड़ान भरी थी और यह रात करीब साढ़े नौ बजे सुरक्षित उतर गया।

इस संबंध में एक सूत्र ने कहा कि हवाई अड्डा प्राधिकारियों ने विमान को सुरक्षित रूप से उतरने के लिए आपात स्थिति की घोषणा की।

उन्होंने कहा, ‘‘पायलट ने कम ईंधन की सूचना दी और उतरने की अनुमति मांगी। पूरी स्थिति से शीघ्रता पूर्वक और पेशेवर तरीके से निपटा गया।’’

विमान फिलहाल हवाई अड्डे पर ही खड़ा है।

सूत्र ने बताया कि बाद में इसका पायलट एक हेलीकॉप्टर में सवार होकर विमानवाहक पोत पर लौट गया, तथा उसके स्थान पर एक अन्य पायलट को ले आया गया।

एक रक्षा सूत्र ने इस घटना को अधिक महत्व नहीं देते हुए इसे सामान्य घटना बताया।

सूत्र ने कहा, ‘‘मामले से भारतीय वायुसेना पूरी तरह से अवगत है और उसने उड़ान सुरक्षा कारणों से विमान को उतरने की सुविधा दी। सभी तरह की सहायता दी जा रही है और भारतीय वायुसेना सभी एजेंसियों के साथ समन्वय में है।’’

भाषा

आशीष संतोष

संतोष

See also  How The Chalk House is Redefining Preschool Education

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles