28.5 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

मेरठ: मुठभेड़ के बाद कुख्यात गोतस्कर गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल

Newsमेरठ: मुठभेड़ के बाद कुख्यात गोतस्कर गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल

मेरठ (उत्तर प्रदेश), 16 जून (भाषा) मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक गोतस्कर को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से एक तमंचा, कारतूस, मवेशियों को काटने के औजार तथा मवेशियों को बेहोश करने के लिए उपयोग होने वाले टीके बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक (देहात) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 14 जून को ग्राम पचगांव पट्टी सांवल क्षेत्र में मृत गायों के अवशेष पाए गए थे और इस संबंध में मोहनपाल की शिकायत पर थाना भावनपुर में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि रविवार रात जब पुलिस टीम नेग्राम लडपुरा मार्ग पर वाहनों की जांच कर रही थी तो कुछ संदिग्धों को आता देख उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन संदिग्धों ने उन पर गोली चला दी।

मिश्रा ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में संदिग्ध यामीन के बाएं पैर में गोली लग गई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि उसके बाकी साथी मौके से फरार हो गए जिन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में यामीन ने 14 जून की घटना में संलिप्तता कबूल की है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के पास से एक तमंचा, एक खोल, एक कारतूस, एक दाव, तीन छुरे, मवेशियों को बेहोश करने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले टीके आदि बरामद किए गए हैं।

See also  Celebrating Purposeful Achievement: Knowledgeum Academy Honours IBDP Class of 2025 at Achievers' Day

उन्होंने बताया कि यामीन के खिलाफ मेरठ के विभिन्न थानों में गोवध, शस्त्र अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और चोरी आदि से संबंधित कुल 10 मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

भाषा सं जफर

वैभव खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles