28.7 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

ठाणे: 2009 के रिश्वत मामले में पूर्व स्टेशन मास्टर को मिली राहत, कोर्ट ने किया बरी

Newsठाणे: 2009 के रिश्वत मामले में पूर्व स्टेशन मास्टर को मिली राहत, कोर्ट ने किया बरी

ठाणे, 16 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने 2009 के रिश्वत के एक मामले में एक पूर्व स्टेशन मास्टर को बरी कर दिया है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सूर्यकांत एस शिंदे ने नौ जून के अपने आदेश में कहा कि अभियोजन पक्ष रामकरण पंचूराम मीणा के खिलाफ ‘‘किसी भी आरोप को साबित करने में बुरी तरह विफल रहा’’ जिस पर फल विक्रेता से रिश्वत मांगने का आरोप था।

आदेश की एक प्रति रविवार को उपलब्ध हो सकी।

अभियोजन पक्ष के अनुसार, विक्रेता सोनू राशिद राईन ने आरोप लगाया था कि 13 जून 2009 को दिवा रेलवे स्टेशन मास्टर मीणा ने उसे ठाणे जिले में ट्रेनों और स्टेशन परिसर में फल बेचने की अनुमति देने के लिए 1,000 रुपये प्रति माह और पिछले महीनों के लिए अतिरिक्त 5,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।

सीबीआई ने उसी दिन दावा किया कि उन्होंने मीणा को 2,500 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।

विक्रेता की शिकायत के आधार पर मीणा को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोपित किया गया।

अभियोजन पक्ष का मामला शिकायतकर्ता और एक गवाह की गवाही और वॉयस रिकॉर्डिंग के रूप में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य पर आधारित था। हालांकि अदालत ने पाया कि प्राथमिक सबूत शिकायतकर्ता की मौखिक गवाही थी।

न्यायाधीश ने शिकायतकर्ता की विश्वसनीयता पर भी संदेह जताया।

अदालत ने कहा, ‘‘ शिकायतकर्ता आरोपी के खिलाफ रंजिश रखता था, इसलिए आरोपी को झूठे मामले में फंसाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।’’

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा

See also  BD India Roadshow Introduces Physicians from Across 7 Cities to Cutting-Edge Atherothrombectomy Technology for Vascular Disease Treatment

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles