25.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

उप्र: सुलतानपुर में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर, 18 वर्षीय खलासी की मौत

Newsउप्र: सुलतानपुर में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर, 18 वर्षीय खलासी की मौत

सुलतानपुर (उप्र), 16 जून (भाषा) सुलतानपुर में दो ट्रकों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात 11 बजे गोसाईगंज थाना क्षेत्र में टांडा-बांदा राजमार्ग पर सेमरी मोड़ के पास हुई जब दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई।

थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने बताया हादसे में एक ट्रक का खलासी सनी प्रजापति (18) गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची टीम ने प्रजापति को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं जफर मनीषा खारी

खारी

See also  OMRON and Tricog Health Launch KeeboHealth to Combat India's Cardiac Crisis and Drive 'Going for Zero' Vision

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles