27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

सड़क हादसे में कोहराम: सारण में पिकअप पलटने से 5 की मौत, 18 घायल

Newsसड़क हादसे में कोहराम: सारण में पिकअप पलटने से 5 की मौत, 18 घायल

सारण (बिहार), 16 जून (भाषा) बिहार के सारण जिले में सोमवार को टायर फटने से एक पिकअप वैन के पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और कम से कम 18 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना जिले के नयागांव इलाके के पास हुई।

पुलिस मृतकों और घायलों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।

सारण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कुमार आशीष ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘यह घटना सोमवार सुबह करीब छह बजे नयागांव इलाके के पास हुई, जब कई यात्रियों को ले जा रही एक पिकअप वैन का अगला टायर फटने के बाद उसने नियंत्रण खो दिया।’

एएसपी ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि चालक ने वाहन को नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन वाहन सड़क से उतर गया और पलट गया जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल ले गई।

एसएसपी ने बताया कि एक अन्य पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि कम से कम 18 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एसएसपी ने कहा, ‘हम मृतकों की पहचान का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’

उन्होंने बताया कि वाहन चालक को भी चोटें आई हैं। मामले की जांच जारी है।

भाषा

राखी नरेश

नरेश

See also  पुतिन ने यूक्रेन के लिए सुरक्षा उपायों पर सहमति जताई: अमेरिकी दूत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles