29.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

प्रधानमंत्री मोदी को साइप्रस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

Newsप्रधानमंत्री मोदी को साइप्रस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

निकोसिया, 16 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सोमवार को साइप्रस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस तृतीय’ से सम्मानित किया गया।

प्रधानमंत्री ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा, ‘‘साइप्रस के ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस तृतीय’ सम्मान को प्राप्त करके मैं बहुत खुश हूं। मैं इसे हमारे देशों के बीच की मित्रता को समर्पित करता हूं।’’

इस सम्मान का नाम साइप्रस के पहले राष्ट्रपति आर्चबिशप मकारियोस तृतीय के नाम पर रखा गया है।

भाषा वैभव नरेश

नरेश

See also  हैदराबाद में राजभवन, अदालत को मिली बम से उड़ाने की धमकी अफवाह निकली

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles