20.5 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

“ईरान में भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है दूतावास, हालात पर कड़ी नजर”

News"ईरान में भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है दूतावास, हालात पर कड़ी नजर"

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) ईरान-इजराइल संघर्ष के बीच, केंद्र ने सोमवार को कहा कि तेहरान स्थित भारतीय दूतावास सुरक्षा स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और ईरान में भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनसे संपर्क कर रहा है तथा कुछ मामलों में उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भी पहुंचा रहा है।

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘‘तेहरान में भारतीय दूतावास लगातार सुरक्षा स्थिति पर नजर रखे हुए है और ईरान में भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनसे संपर्क कर रहा है।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘कुछ मामलों में, छात्रों को दूतावास की मदद से ईरान में ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। अन्य व्यवहार्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है। और जानकारी बाद में दी जाएगी।’’

इस बयान के अनुसार, दूतावास समुदाय के नेताओं से भी सतत संपर्क बनाए हुए है।

इजराइल और ईरान में भारतीय दूतावासों ने स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपने ‘एक्स’ हैंडल पर परामर्श जारी किये हैं।

ईरान में भारतीय दूतावास की ओर से ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा गया है, ‘‘ईरान में मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए, परामर्श के तहत यहां रह रहे सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें, किसी भी तरह की अनावश्यक गतिविधियों से बचें, दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट पर दी जा रही सूचना को ध्यान में रखें और स्थानीय अधिकारियों द्वारा बताए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें।’’

भाषा सुभाष मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles