26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

वाराणसी की विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर पूरा करें : मुख्यमंत्री

Newsवाराणसी की विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर पूरा करें : मुख्यमंत्री

(फोटो सहित)

वाराणसी (उप्र), 16 जून, (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वाराणसी में विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये।

राज्य सरकार द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक, अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की प्रगति की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वाराणसी में जारी विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समयावधि में पूरा कराए जाने के विशेष रूप से निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि परियोजनाएं समय से पूरी होने से शासन की मंशा के अनुरूप जनता उससे जल्द लाभान्वित होने लगती है। विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बरसात से पूर्व शत-प्रतिशत नालों एवं नालियों की सफाई हर हालत में प्राथमिकता पर सुनिश्चित होनी चाहिए, जिससे शहर में जलजमाव नहीं होने पाए।

आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने के साथ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी आम जनमानस की समस्याओं का प्राथमिकता पर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने गंगा नदी पर निर्माणाधीन सेतु की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने पर जोर दिया। उन्होंने दालमंडी सड़क चौड़ीकरण कि कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए।

आदित्यनाथ ने आगामी 24 जून को प्रस्तावित मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की तैयारियों को समय पर पूर्ण रखने के निर्देश दिए। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, चार राज्यों के मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य एवं शीर्ष अधिकारी भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विभाग बेहतर प्रदर्शन करें। उन्होंने नगर निगम को शहरी एवं पंचायत राज विभाग को ग्रामीण स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।

See also  संरा की अफगान महिला कर्मचारियों को जान से मारने की धमकियों की जांच कर रहा है तालिबान : रिपोर्ट

भाषा सलीम सुरभि

सुरभि

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles