27.7 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

झारखंड डीजीपी नियुक्ति मामला: अदालत ने केंद्र, राज्य सरकार और अनुराग गुप्ता से मांगा जवाब

Newsझारखंड डीजीपी नियुक्ति मामला: अदालत ने केंद्र, राज्य सरकार और अनुराग गुप्ता से मांगा जवाब

रांची, 16 जून (भाषा) झारखंड उच्च न्यायालय ने सोमवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता की नियुक्ति से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ स्वयं गुप्ता को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

यह याचिका झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने दायर की है।

उन्होंने गुप्ता की नियुक्ति को चुनौती देने के साथ-साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा बनाए गए डीजीपी नियुक्ति नियमों की वैधता पर भी सवाल उठाए हैं।

मरांडी ने याचिका में कहा है कि नए नियमों के तहत संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की भूमिका को समाप्त कर दिया गया है, जबकि पहले राज्यों में डीजीपी की नियुक्ति यूपीएससी द्वारा चयनित वरिष्ठ अधिकारियों की पैनल सूची के आधार पर होती थी।

मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव की अध्यक्षता वाली खंडपीठ को बताया गया कि पहले राज्य में डीजीपी की नियुक्ति यूपीएससी के वरिष्ठ अधिकारियों के पैनल के माध्यम से की जाती थी।

मरांडी ने याचिका में कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने यूपीएससी पैनल की सिफारिश पर विचार नहीं किया है और डीजीपी की नियुक्ति के लिए अपने स्वयं के नियम बनाए हैं।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

See also  Union Minister Bhupender Yadav launches Abhishek Ray's iconic novel BAAGH Tiger - The inside story on Global Tiger Day

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles