24.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

“दिल्ली में मौसम ने ली करवट, येलो अलर्ट के बीच बारिश की संभावना”

News"दिल्ली में मौसम ने ली करवट, येलो अलर्ट के बीच बारिश की संभावना"

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है।

शहर में सुबह साढ़े आठ बजे तक सापेक्षिक आर्द्रता 71 प्रतिशत दर्ज की गयी। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए बृहस्पतिवार तक ‘येलो अलर्ट’ जारी किया और आंधी-तूफान, बिजली कड़कने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है। ये रंग और इनके संदेश…. ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत) हैं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शहर की वायु गुणवत्ता मंगलवार को संतोषजनक श्रेणी में रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 96 दर्ज किया गया।

सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।

भाषा

गोला मनीषा

मनीषा

See also  खबर कनाडा एयरलाइन हड़ताल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles