27.2 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

“मऊ: कोर्ट में तैनात लिपिक ने की आत्महत्या की आशंका, कमरे में मिला शव”

News"मऊ: कोर्ट में तैनात लिपिक ने की आत्महत्या की आशंका, कमरे में मिला शव"

मऊ (उप्र), 17 जून (भाषा) जिले की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में तैनात एक लिपिक का शव मंगलवार सुबह एक मकान के कमरे में फंदे से लटका पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी और कहा कि यह मकान एक गिरजाघर के परिसर में स्थित है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

मृतक की पहचान आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के खरिहानी गांव निवासी शेर बहादुर चौहान (27 वर्ष) के रूप में हुई है। वह मऊ में अपने साथी के साथ किराए पर रह रहा था।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

उसी मकान में शेर बहादुर के साथ रहने वाले उसके एक साथी ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से बेचैनी, तनाव और अनिद्रा जैसी मानसिक परेशानियों से गुजर रहा था।

उसने बताया कि हाल ही में उसकी शादी तय हुई थी, लेकिन इसके बावजूद वह तनाव में रहता था।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं जफर

मनीषा संतोष

संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles