29.9 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

“प्रतापगढ़: दुकान पर नाश्ता कर रहे दो युवकों पर हमला, गोली लगने से घायल”

News"प्रतापगढ़: दुकान पर नाश्ता कर रहे दो युवकों पर हमला, गोली लगने से घायल"

प्रतापगढ़ (उप्र), 17 जून (भाषा) जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर थाना कोतवाली पट्टी क्षेत्र के करेला बाज़ार में सोमवार की देर शाम कार सवार हमलावरों की गोलीबारी में दो युवक घायल हो गए जिनको इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक (पट्टी) मनोज रघुवंशी ने मंगलवार को बताया कि थाना पट्टी क्षेत्र के करेला बाजार स्थित दुकान पर नवाब अली (30) और इखलाक (28) नाश्ता कर रहे थे। तभी दो कारों में सवार लोग वहां पहुंचे और हॉकी डंडे से नवाब अली और इखलाक पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि इन हमलावरों ने बाजार के लोगों को आता देख गोलीबारी शुरू कर दी जिससे गोली लगने से दोनों युवक घायल हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पट्टी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश प्रतीत होती है। घायलों से पूछताछ के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।

भाषा सं राजेंद्र मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles