29.9 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

“सोनिया गांधी की तबीयत में सुधार, अस्पताल में निगरानी जारी”

News"सोनिया गांधी की तबीयत में सुधार, अस्पताल में निगरानी जारी"

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) पेट संबंधी समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को उपचार का लाभ हो रहा है, लेकिन उन्हें छुट्टी मिलने की तारीख अभी तय नहीं हुई है। अस्पताल ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (78) को रविवार शाम को सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल के चेयरमैन अजय स्वरूप ने एक बयान में कहा, ‘‘उनकी हालत स्थिर है और उन पर उपचार का अच्छा असर हो रहा है। वह पेट के संक्रमण से उबर रही हैं। उनके खान-पान पर कड़ी नजर रखी जा रही है और वह निगरानी में हैं। एहतियात के तौर पर, उनकी छुट्टी की तारीख अभी तय नहीं की गई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘हमारे डॉक्टर एस नंदी और डॉ अमिताभ यादव की टीम उनकी सेहत और खानपान पर बारीकी से नजर रख रही है।’’

सोनिया ने नौ जून को इसी अस्पताल में चिकित्सा जांच कराई थी। इससे दो दिन पहले उन्होंने उच्च रक्तचाप की शिकायत के बाद शिमला में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में कुछ जांच कराई थीं।

भाषा वैभव नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles