28.5 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

खिदिरपुर बाजार में लगी आग और सरकार की राहत योजना,

Newsखिदिरपुर बाजार में लगी आग और सरकार की राहत योजना,

कोलकाता, 17 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को दावा किया कि खिदिरपुर बाजार में कई दुकानों में लगी भीषण आग ‘‘साजिशपूर्ण कृत्य’’ है ।

अधिकारी ने यह भी कहा कि वह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य विधायक मानसून सत्र के दौरान इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे।

खिदिरपुर बाजार में प्रभावित दुकान मालिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘लोगों का मुख्यमंत्री पर से भरोसा उठ गया है और इसीलिए उनके दौरे के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात करना पड़ा।’’

दक्षिण-पश्चिम कोलकाता के भीड़भाड़ वाले खिदिरपुर बाजार के कुछ हिस्सों में सोमवार तड़के आग लग गयी थी, जिसमें सैकड़ों दुकानें जलकर खाक हो गयीं और स्थानीय व्यापारियों के बीच अफरातफरी मच गयी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि ‘‘आग में अपना सब कुछ खो देने वाले’’ दुकान मालिकों को मुआवाजे के तौर पर महज एक लाख रुपये देने से भला क्या होगा।

अधिकारी ने कहा कि वह अस्थायी उपाय के तौर पर किसी अन्य स्थान पर दुकान मालिकों को स्थानांतरित न करने की प्रभावित लोगों की मांग का समर्थन करते हैं।

उन्होंने इस बात पर बल दिया कि आग महज एक दुर्घटना नहीं थी, बल्कि यह नयी इमारते और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने के प्रयास के तहत ‘‘साजिशपूर्ण कृत्य है।’’

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस अब खुद को बचाने के लिए पुलिस की आड़ लेकर खड़ी है क्योंकि उनके पास जनता का समर्थन नहीं है।’’

यहां खिदिरपुर में ऑर्फनगंज रोड पर आग से तबाह बाजार का दौरा करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक व्यापक पुनर्वास योजना की घोषणा की थी, जिसमें एक नए बाजार का निर्माण, प्रभावित व्यापारियों के लिए वित्तीय सहायता और व्यापार की निरंतरता बनाए रखने के लिए अस्थायी पुनर्वास व्यवस्था शामिल है।

See also  भारत के युवा मुक्केबाज चीन में ‘इंटरनेशनल यूथ गाला’ में पेश करेंगे चुनौती

बनर्जी ने कहा कि लगभग 150 साल पुराने बाजार में रविवार देर रात लगी आग से हुए नुकसान की विस्तृत जांच और आकलन किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘जिन व्यापारियों की दुकानें पूरी तरह नष्ट हो गईं, उन्हें पुनर्निर्माण और सामग्री की लागत के रूप में एक लाख रुपये दिए जाएंगे। जिन लोगों को आंशिक नुकसान हुआ है उन्हें 50,000 रुपये की सहायता मिलेगी। ये राशि स्थानांतरण के बाद ही वितरित की जाएगी।’’

प्रभावित व्यापारियों को अपना कारोबार जारी रखने में मदद करने के लिए बनर्जी ने कहा कि नया ढांचा बनने तक बाजार को अस्थायी रूप से निकटवर्ती स्थान पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

भाषा खारी संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles