28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

गिल को खिलाड़ियों से सम्मान पाने के लिए इंग्लैंड में रन बनाने होंगे: कार्तिक

Newsगिल को खिलाड़ियों से सम्मान पाने के लिए इंग्लैंड में रन बनाने होंगे: कार्तिक

लंदन, 17 जून (भाषा) भारत के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक का मानना है कि शुभमन गिल को अभी भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी का पूरा एहसास नहीं हुआ होगा और ड्रेसिंग रूम में सम्मान हासिल करने के लिए इस युवा खिलाड़ी को अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना होगा।

भारतीय टीम रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के बिना टेस्ट क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत कर रही है। पच्चीस साल के गिल के नेतृत्व में टीम इंग्लैंड में पांच मैचों की श्रृंखला खेलेगी। यह गिल की कप्तानी में टीम की पहली परीक्षा होगी।

कार्तिक ने ‘स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पोडकास्ट’ पर कहा, ‘‘ मैं पहला सुझाव जो शुभमन गिल को देना चाहता हूं वह यह है कि आप अपनी कप्तानी की भूमिका सिर्फ क्षेत्ररक्षण करते समय निभाये। अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘गिल को ड्रेसिंग रूम (टीम के अन्य सदस्य) में सम्मान पाने के लिए रन बनाने ही होंगे। एसईएनए (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में बल्लेबाज के रूप में उनका औसत ऐसा नहीं है जिस पर उन्हें गर्व होगा।’’

गिल ने भारत के लिए 32 टेस्ट खेले है लेकिन एसईएनए देशों में वह नियमित तौर पर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं।

भारत ने आखिरी बार 2007 में इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज की थी। गिल के सामने पहली बार कप्तान के तौर पर उस उपलब्धि को दोहराने की चुनौती है।

हाल ही में गिल का इंटरव्यू लेने वाले कार्तिक ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि उन्हें अभी तक भारत के लिए टेस्ट कप्तान होने के महत्व का एहसास हुआ है। वह शेर की मांद में जा रहे हैं। एक क्रिकेट राष्ट्र के तौर पर इंग्लैंड में आना आसान नहीं है।’’

See also  खबर शेयर बंद

इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ गिल की किस्मत हालांकि थोड़ी अच्छी है क्योंकि इंग्लैंड की गेंदबाजी उतनी मजबूत नहीं है। मैं भारत के नजरिये से यही एकमात्र साकारात्मक पहलू देख रहा हूं। इंग्लैंड की बल्लेबाजी भारत पर दबाव बनाएगी, लेकिन गेंदबाजी एक ऐसा क्षेत्र है जिस पर इंग्लैंड को काम करना है और यह भारत के लिए फायदेमंद हो सकता है।’’

कार्तिक का मानना है कि कोच के तौर पर गौतम गंभीर की रणनीति बेहतरीन है लेकिन उन्हें अपने आक्रामक रवैये को और निखारने की जरूरत है।

 कार्तिक ने गंभीर के साथ भारतीय ड्रेसिंग रूम साझा किया है और उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला भी है।

उन्होंने कहा, ‘‘ रणनीतिक रूप से गौती (गंभीर) एक बहुत अच्छे कोच हैं। खिलाड़ियों का प्रबंधन एक ऐसा क्षेत्र है जिस पर मुझे यकीन है कि वह ध्यान दे रहे होंगे।

कार्तिक ने कहा कि जरूरी नहीं कि कप्तानी के दौरान दिखाया गया आक्रामक रवैया आसानी से कोचिंग में भी इस्तेमाल हो।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कई बार ऐसा लगता है कि जिस तरह से वह कप्तान के तौर पर आक्रामक  रहे हैं वैसा आप कोच के तौर पर नहीं हो सकते हैं। आप अलग-अलग व्यक्तियों का प्रबंधन कर रहे हैं। एक बार जब आप उन्हें मैदान में उतार देते हैं, तो आप उन से बेहतर करने का भरोसा करते हैं। यही चुनौती है।’’

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles