27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

महाराष्ट्र: बार-बार बिजली कटौती से परेशान दो लोगों ने एमएसईडीसीएल कार्यालय में मेज में आग लगाई

Newsमहाराष्ट्र: बार-बार बिजली कटौती से परेशान दो लोगों ने एमएसईडीसीएल कार्यालय में मेज में आग लगाई

अमरावती (महाराष्ट्र), 17 जून (भाषा) अमरावती जिले में लगातार बिजली कटौती से नाराज दो लोगों ने कथित रूप से महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के कार्यालय में घुसकर एक मेज में आग लगा दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एमएसईडीसीएल के वलगांव स्थित कार्यालय में 15 जून को हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

पुलिस ने आरोपियों को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी प्रसारित हो गया।

पुलिस अधिकारी वैभव पानसरे ने बताया कि अविनाश निर्मल और विनीत तायडे ने कार्यालय में प्रवेश कर अधिकारियों से पूछा कि उनके क्षेत्र में अक्सर बिजली क्यों गुल रहती है।

इससे पहले कि अधिकारी उनके सवाल का कुछ जवाब दे पाते उन दोनों ने कथित तौर पर मेज पर और एक कर्मी पर पेट्रोल छिड़क दिया तथा उस मेज पर आग लगा दी जिसमें फाइल रखी हुईं थीं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कर्मचारी आग से बच निकला, जिससे उसे कोई चोट नहीं पहुंची। उन्होंने बताया कि आग को तुरंत बुझा दिया गया।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश

See also  PIRAMAL REALTY LAUNCHES AHAN II IN AN ECOSYSTEM & A COMMUNITY IN FULL BLOOM AT PIRAMAL ARANYA IN RANI BAUG, BYCULLA

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles