23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

अहमदाबाद विमान दुर्घटना: एअर इंडिया पायलट सभरवाल, चालक दल सदस्य पाटिल का अंतिम संस्कार

Newsअहमदाबाद विमान दुर्घटना: एअर इंडिया पायलट सभरवाल, चालक दल सदस्य पाटिल का अंतिम संस्कार

(तस्वीरों के साथ)

मुंबई, 17 जून (भाषा) अहमदाबाद में पिछले सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान के पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल का अंतिम संस्कार मंगलवार को मुंबई में किया गया। उनके शोकाकुल पिता अपने बेटे को अंतिम विदाई देते समय बिलख पड़े।

संबंधित घटनाक्रम में, एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-171 की चालक दल की सदस्य मैथिली पाटिल का रायगढ़ जिले में अंतिम संस्कार किया गया, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी, रिश्तेदार और मित्र उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे।

सभरवाल और पाटिल दोनों के पार्थिव शरीर दुर्घटना के लगभग एक सप्ताह बाद आज दिन में अहमदाबाद से मुंबई लाये गए थे।

एक अधिकारी ने बताया कि सभरवाल का अंतिम संस्कार परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में उपनगरीय चकला स्थित विद्युत शवदाह गृह में किया गया। अधिकारी ने बताया कि 56 वर्षीय अनुभवी पायलट का अंतिम संस्कार करने के बाद उनके पिता और परिवार के अन्य सदस्य पूर्वाह्न करीब 11.15 बजे श्मशान घाट से चले गए।

इससे पहले सुबह सभरवाल का पार्थिव शरीर एक ताबूत में रखकर विमान से सुबह मुंबई हवाई अड्डे लाया गया। इसके बाद सभरवाल के परिवार के सदस्य पार्थिव शरीर को पवई के जलवायु विहार स्थित उनके आवास ले गए।

सभरवाल के कई मित्र और रिश्तेदार तथा स्थानीय निवासी श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास के बाहर एकत्र हुए।

सभरवाल के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में व्यवसायी निरंजन हीरानंदानी और स्थानीय विधायक दिलीप लांडे शामिल थे। दिवंगत पायलट के बुजुर्ग पिता पुष्करराज भावुक हो गए और उन्होंने हाथ जोड़कर अपने बेटे को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

See also  रूस के साथ समझौते के तहत यूक्रेन को और सैनिकों के शव सौंपे गए

इसके बाद पायलट के पार्थिव शरीर को एक शव वाहन में चकला स्थित विद्युत शवदाह गृह ले जाया गया।

एअर इंडिया के विमान एआई-171 में यात्रियों और चालक दल के सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे जो 12 जून को लंदन जा रहा था और अहमदाबाद में हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान के एक मेडिकल कॉम्प्लेक्स से टकराने के कारण उसमें सवार एक यात्री को छोड़कर सभी की मौत हो गई थी, जबकि जमीन पर 29 लोगों की भी मौत हो गई थी।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पहले एक बयान में कहा था कि उड़ान की कमान सभरवाल के पास थी, साथ ही फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर भी थे। बयान के अनुसार सभरवाल के पास 8,200 घंटे की उड़ान का अनुभव था, जबकि कुंदर के पास 1,100 घंटे का अनुभव था।

विमान ने अपराह्न 1.39 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरी। विमान के पायलट (सभरवाल) ने उड़ान भरने के तुरंत बाद अहमदाबाद के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को ‘मेडे’ कॉल की, जो पूर्ण आपातकाल की सूचना थी।

कुछ ही क्षणों बाद, विमान (एआई 171), जो एक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था, हवाई अड्डे के परिसर के बाहर स्थित चिकित्सा परिसर से टकरा गया।

एअर इंडिया की चालक दल की सदस्य पाटिल का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। वह दुर्घटना में मारे गए चालक दल के 12 सदस्यों में से एक थीं। एक अधिकारी ने कहा कि डीएनए मिलान के माध्यम से उनके शव की पहचान करने के बाद, पार्थिव शरीर को अहमदाबाद में उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया और मंगलवार सुबह मुंबई लाया गया।

See also  योग लोगों के शरीर और मन को स्वस्थ रखने तथा तनाव कम करने में मदद करता है: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री

उन्होंने बताया कि पाटिल के पार्थिव शरीर को रायगढ़ जिले के न्हावा गांव ले जाया गया, जहां उनके परिवार के सदस्यों, मित्रों और स्थानीय निवासियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।

प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पाटिल दो साल पहले एअर इंडिया में चालक दल की सदस्य के तौर पर शामिल हुई थीं।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles