27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

हरियाणा स्टार्टअप के लिए सातवां सबसे बड़ा राज्य बनकर उभरा

Newsहरियाणा स्टार्टअप के लिए सातवां सबसे बड़ा राज्य बनकर उभरा

चंडीगढ़, 17 जून (भाषा) उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) से मान्यता प्राप्त स्टार्टअप की संख्या के मामले में हरियाणा देश का सातवां सबसे बड़ा राज्य बनकर उभरा है।

हरियाणा 8,800 से अधिक डीपीआईआईटी से मान्यता प्राप्त स्टार्टअप के साथ एक जीवंत और तेजी से बढ़ता स्टार्टअप परिवेश है। इससे राज्य के आर्थिक विविधीकरण और रोजगार सृजन में मदद मिल रही है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस वृद्धि का एक विशेष रूप से उत्साहजनक पहलू महिला उद्यमियों की मजबूत उपस्थिति है। हरियाणा में 45 प्रतिशत से अधिक स्टार्टअप महिलाओं द्वारा संचालित हैं।

बयान के अनुसार मंगलवार को यहां मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में राज्य स्टार्टअप परिवेश और ‘इनक्यूबेटर’ यानी समर्थन देने की योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई।

महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप का अधिक प्रतिशत हरियाणा के समावेशी विकास और नवाचार परिदृश्य में स्त्री-पुरूष समानता को दर्शाता है।

अधिकारियों ने बताया कि भारत के 117 यूनिकॉर्न में 19 हरियाणा में शुरू हुए। यह राज्य के मजबूत कारोबारी माहौल, कुशल जनशक्ति तक आसान पहुंच और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को रेखांकित करता है।

राज्य के सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों में 25 से अधिक इनक्यूबेटर स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, 10 से अधिक निजी क्षेत्र द्वारा संचालित इनक्यूबेटर और सरकार समर्थित 10 इनक्यूबेटर इस समय चालू हैं।

बैठक में रस्तोगी ने कहा, ”अपने इनक्यूबेटरों को मजबूत करके, हम न केवल कंपनियों को वित्त पोषित कर रहे हैं, बल्कि हम हरियाणा से उभरने वाले वैश्विक उद्यमों की अगली पीढ़ी के लिए एक टिकाऊ नींव रख रहे हैं।”

See also  रायबरेली में गंगा घाट पर पिता-पुत्र समेत एक ही परिवार के तीन लोग डूबे

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles