25.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

हिमाचल प्रदेश के दो जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

Newsहिमाचल प्रदेश के दो जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

शिमला, 17 जून (भाषा) स्थानीय मौसम विभाग ने शनिवार के लिए मंडी और शिमला जिलों के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है, जबकि बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने बताया कि मौसम विभाग ने बुधवार से शनिवार तक जनजातीय जिलों किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर 12 जिलों में से अधिकतर में गरज चमक के साथ बारिश के लिए एक और ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को सिरमौर और मंडी जिलों में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है।

सोमवार शाम से पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हुई। बिलासपुर जिले का रायपुर मैदान 130 मिलीमीटर बारिश के साथ सबसे अधिक बारिश वाला क्षेत्र रहा। इसके बाद मेहरे में 90 मिमी, बलद्वाड़ा में 62 मिमी, सुंदरनगर में 58.2 मिमी, ऊना में 57.6 मिमी, ओलिंडा में 55 मिमी और कसौली में 52 मिमी बारिश दर्ज की गई।

शिमला में 45.7 मिमी बारिश हुई, इसके बाद ब्राह्मणी में 45.4 मिमी, बिलापपुर में 41.1 मिमी, भुंतर में 40.8 मिमी, नेरी में 37.5 मिमी, सेओबाग में 30.5 मिमी और शिलारू में 30 मिमी बारिश हुई।

मौसम विभाग ने बताया कि मनाली में 28 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि बर्थिन में 27.2 मिमी, हमीरपुर में 23.5 मिमी, सराहन में 25 मिमी, मंडी में 24.5 मिमी, कुफरी में 23 मिमी और जुब्बरहट्टी में 21 मिमी बारिश दर्ज की गई।

सुंदरनगर, बैजनाथ, कांगड़ा, शिमला और इसके आसपास के इलाकों जुब्बड़हट्टी और कुफरी में गरज के साथ बारिश हुई।

See also  कांकेर में मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने महिला नक्सली को किया ढेर

मौसम विभाग ने बताया कि लाहौल एवं स्पीति में कुकुमसेरी रात में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि ऊना दिन में सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भाषा

शुभम माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles