29.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

बिहार: कांस्टेबल ने एके-47 से खुद को मारी गोली, हालत स्थिर

Newsबिहार: कांस्टेबल ने एके-47 से खुद को मारी गोली, हालत स्थिर

भभुआ (बिहार), 17 जून (भाषा) कैमूर जिले में बिहार पुलिस के एक कांस्टेबल ने अपनी एके-47 राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

हालांकि, इस घटना में कांस्टेबल की जान बच गई और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि घायल कांस्टेबल की पहचान अमलेश कुमार (26) के रूप में हुई है, जो जिला पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) में कार्यरत है और यह घटना सोमवार रात आठ बजे उस समय हुई, जब वह ड्यूटी पर तैनात था।

कैमूर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरिमोहन शुक्ला ने पत्रकारों को बताया, ‘‘सूचना मिली थी कि अमलेश ने ड्यूटी के दौरान अपनी एके-47 राइफल से खुद को गोली मार ली।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘उसे तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया और वहां से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना का असल कारण अभी पता नहीं है और मामले की जांच की जा रही है।’’

एसपी ने बताया कि पुलिस ने उसकी एके-47 राइफल और मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है और कांस्टेबल की हालत स्थिर बताई जा रही है।

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप

See also  छत्तीसगढ़ के वन विभाग ने सामुदायिक वन भूमि पर नियंत्रण का दावा किया

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles