23.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

जम्मू कश्मीर के सांबा में आगामी अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियां पूरी

Newsजम्मू कश्मीर के सांबा में आगामी अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियां पूरी

जम्मू, 17 जून (भाषा) आगामी अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में मंगलवार को बहुस्तरीय सुरक्षा तैनाती सहित सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया। यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निर्बाध और सुरक्षित तीर्थयात्रा सुनिश्चित किए जाने के मकसद से सांबा के उपायुक्त राजेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया। इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वीरेंद्र सिंह मन्हास भी शामिल हुए।

दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर के लिये 38 दिवसीय यात्रा तीन जुलाई को कश्मीर घाटी में पहलगाम और बालटाल दो मार्गों से शुरू होने वाली है।

उपायुक्त ने बताया कि सांबा जिला प्रशासन ने व्यापक बुनियादी अवसंरचना उन्नयन और उन्नत संचार प्रणालियों के माध्यम से तीर्थयात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दी है।

एसएसपी ने एक मजबूत बहुस्तरीय सुरक्षा तैनाती रणनीति की रूपरेखा प्रस्तुत की, जिसमें संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के साथ उन्नत निगरानी तंत्र और लंगर स्थलों के आसपास रणनीतिक सुरक्षा व्यवस्था शामिल है।

उन्होंने बताया, ‘‘यह व्यापक निगरानी प्रणाली तीर्थयात्रियों की पवित्र यात्रा के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।’’

बैठक में बताया गया कि सभी रणनीतिक स्थानों पर आवश्यक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित एंबुलेंस की भी तैनाती की गई है।

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप

See also  त्रिपुरा: वित्त मंत्री ने ‘बांग्लादेश’ के कारण संभावित राजस्व घाटे पर विशेष ध्यान देने की मांग की

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles