28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

दिल्ली : बटला हाउस इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई

Newsदिल्ली : बटला हाउस इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा)दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बटला हाउस इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि भारी बारिश के बीच पुलिस कर्मियों को कई स्थानों पर अवरोधक लगाते देखा गया।

उन्होंने बताया, ‘‘हमने इलाके में अवरोधक लगाए हैं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुखबिरों और सूत्रों को सक्रिय कर दिया है।’’

यह घटनाक्रम ऐसे समय में आया है जब दिल्ली उच्च न्यायालय ने बटला हाउस क्षेत्र में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा प्रस्तावित ध्वस्तीकरण पर 10 जुलाई तक यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है।

न्यायमूर्ति तेजस करिया ने 16 जून को जारी आदेश में डीडीए और अन्य पक्षकारों से चार सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया है।

अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई को तय करते हुए कहा, ‘‘इस बीच, पक्षों द्वारा यथास्थिति बनाए रखी जाएगी।’’

भाषा धीरज रंजन

रंजन

See also  दिल्ली के तीन स्कूलों को बम की धमकी मिलने के बाद केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर हमला बोला

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles