23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

ईरान-इजराइल संघर्ष: मानवाधिकार समूह के मुताबिक 585 की मौत, 1,300 से अधिक घायल

Newsईरान-इजराइल संघर्ष: मानवाधिकार समूह के मुताबिक 585 की मौत, 1,300 से अधिक घायल

दुबई, 18 जून (एपी) ईरान में इजराइली हमलों में कम से कम 585 लोगों की मौत हो गयी और 1,326 अन्य लोग घायल हो गए हैं। एक मानवाधिकार समूह ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वाशिंगटन के संगठन ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स’ ने बताया कि समूह ने हमलों में जान गंवाने वाले लोगों में से 239 की पहचान असैन्य नागरिकों के रूप में और 126 की पहचान सुरक्षा कर्मियों के रूप में की है।

समूह, ईरान की स्थानीय खबरों और देश में अपने स्रोतों से प्राप्त खबरों की परस्पर पड़ताल करता है।

‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स’ ने महसा अमिनी की मौत पर 2022 में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हताहतों की विस्तृत संख्या भी सामने रखी थी।

ईरान संघर्ष के दौरान नियमित रूप से मौतों की संख्या प्रकाशित नहीं कर रहा है और अतीत में भी वह हताहतों की संख्या को कम से कम बताता रहा है।

ईरान द्वारा सोमवार को जारी अंतिम जानकारी में मरने वालों की संख्या 224 और घायलों की संख्या 1,277 बताई गई।

एपी जितेंद्र वैभव

वैभव

See also  Zinnov Foundation Powers Bengaluru's Cultural Legacy with Iconic Sculpture at Science Gallery Bengaluru

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles