सोनभद्र/देवरिया, 18 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र और देवरिया जिलों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक सोनभद्र जिले में रॉबर्ट्गंज थाना क्षेत्र के परासी पांडेय गांव के पास तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार के अनुसार, पन्नूगंज के पचोखर गांव के निवासी चंदन तिवारी, राजेश और चंदन पांडेय आधी रात (मंगलवार-बुधवार) बाइक से शाहगंज से रॉबर्ट्सगंज लौट रहे थे, तभी एक कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि चंदन तिवारी और राजेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चंदन पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका इलाज जारी है।
मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि टक्कर जानबूझकर मारी गई थी, हालांकि पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना लग रही है।
एएसपी कुमार ने कहा, ‘मामले की जांच की जा रही है और निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।”
देवरिया जिले में, मंगलवार देर रात काली मंदिर के पास देवरिया-रुद्रपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने 45 वर्षीय मजदूर लल्लन निषाद की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, सुरौली थाने के अंतर्गत तिवई टोला बिंदवलिया का निवासी निषाद देवरिया में काम के बाद घर लौट रहा था, तभी पाइपलाइन के काम के लिए सड़क किनारे खोदे गए गड्ढ के कारण बाइक अनियंत्रित होने के बाद हादसे में उसकी मौत हो गई।
भाषा सं जफर मनीषा जोहेब
जोहेब