31.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

“पुतिन सेंट पीटर्सबर्ग में दिखाएंगे कूटनीतिक ताकत, ईरान-इजराइल से लेकर यूक्रेन तक पर रखेंगे राय”

News"पुतिन सेंट पीटर्सबर्ग में दिखाएंगे कूटनीतिक ताकत, ईरान-इजराइल से लेकर यूक्रेन तक पर रखेंगे राय"

सेंट पीटर्सबर्ग, 18 जून (एपी) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच की बैठक से इतर एक संवाददाता सम्मेलन करेंगे और अंतरराष्ट्रीय संवाददाताओं के सवालों के जवाब देंगे।

पुतिन ने एसोसिएटेड प्रेस सहित अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियों के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ एक गोलमेज सत्र निर्धारित किया है। अन्य मुद्दों के अलावा, उनके द्वारा इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष पर रूस की स्थिति को स्पष्ट किये जाने की उम्मीद है। उन्होंने इस संबंध में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपम्प के साथ इस सप्ताहांत फोन पर बात की थी और मध्यस्थता करने की पेशकश की थी।

रूस ने दशकों से पश्चिम एशिया में एक नाजुक संतुलन बनाए रखा है, वह इजराइल के साथ अपने मधुर संबंधों को बनाए रखने की कोशिश कर रहा है, जबकि उसने ईरान के साथ मजबूत आर्थिक और सैन्य संबंध विकसित किए हैं। रूस की यह नीति उसे शक्तिशाली मध्यस्थ की भूमिका निभाने का अवसर देती है।

पुतिन की टिप्पणियों पर यूक्रेन में तीन साल से चल रहे संघर्ष में उनकी रणनीति के संकेतों के लिए भी बारीकी से नजर रखी जाएगी, जहां रूस ने अपने हवाई अभियान को तेज कर दिया है और 1,000 किलोमीटर से ज्यादा की सीमा रेखा पर जमीनी हमले भी बढ़ा दिए हैं।

उन्होंने ट्रंप के तत्काल 30-दिवसीय युद्ध विराम के प्रस्ताव को प्रभावी रूप से अस्वीकार कर दिया है, और इसके लिए यूक्रेन के लामबंदी प्रयास को रोकने और पश्चिमी हथियारों की आपूर्ति पर रोक लगाने की शर्त रखी है।

रूसी नेता ने वार्षिक मंच का उपयोग रूस की आर्थिक उपलब्धियों को उजागर करने और विदेशी निवेश प्राप्त करने के लिए किया है। पश्चिमी देशों के अधिकारी पहले इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते थे लेकिन फरवरी 2022 में पुतिन द्वारा यूक्रेन में सेना भेजे जाने के बाद वे इसमें हिस्सा नहीं ले रहे हैं। सेंट पीटर्सबर्ग अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच में अब केवल एशिया, अफ्रीका और लातिन अमेरिका के कारोबारी नेता ही शामिल होते हैं।

See also  योगी पर जनता का भरोसा अखिलेश से अधिक: जयंत चौधरी

मंच के इतर पुतिन इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतों और ब्राजील की पूर्व राष्ट्रपति डिल्मा रूसेफ से मुलाकात करेंगे, जो अब ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के ब्रिक्स गठबंधन द्वारा बनाए गए न्यू डेवलपमेंट बैंक की प्रमुख हैं। उम्मीद है कि वह चीन, दक्षिण अफ्रीका और बहरीन के शीर्ष अधिकारियों और तेल उत्पादक देशों के ओपेक समूह के प्रमुख से भी मुलाकात करेंगे।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles