24.7 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

‘संतोष’ को भारत में नहीं मिली मंजूरी, सुनीता राजवार ने जताई नाराजगी

News‘संतोष’ को भारत में नहीं मिली मंजूरी, सुनीता राजवार ने जताई नाराजगी

मुंबई, 18 जून (भाषा) वेब सीरीज ‘पंचायत-4’ में अहम किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सुनीता राजवार ने कहा कि यह निराशाजनक है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा प्राप्त करने के बावजूद उनकी फिल्म ‘‘संतोष’’ भारत में रिलीज नहीं होगी।

संध्या सूरी के निर्देशन वाली यह फिल्म सेंसर प्रमाणपत्र मिलने में बाधा के कारण भारत में रिलीज नहीं हो सकी है। यह 2025 में ऑस्कर में ब्रिटेन की ओर से भेजी गयी आधिकारिक फिल्म थी।

फिल्म में दो महिला अधिकारियों में से एक का किरदार निभाने वाली राजवार ने कहा कि फिल्म में उनकी भूमिका अब तक का सबसे बेहतरीन अभिनय है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं दुखी हूं क्योंकि इसमें मेरा बहुत अलग किरदार है, यह एक अच्छी भूमिका है, यह एक बड़ी भूमिका है। हर कलाकार चाहता है कि सभी उनका बेहतरीन काम देखें। हम उम्मीद करते हैं कि अगर लोग हमारा काम देखते हैं तो आपको उस स्तर के किरदार निभाने का मौका मिलेगा या कुछ अलग तरह के किरदार निभाने की पेशकश मिलेगी।’’

‘पंचायत-4’ की अभिनेत्री ने ‘पीटीआई-भाषा को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हम सभी चाहते हैं कि दर्शकों को कम से कम इसे (फिल्म को) देखने का मौका मिले और वह देखें कि हमने इसमें क्या किया है। इस पर पाबंदी है। वे (फिल्म निर्माता) कोशिश कर रहे हैं लेकिन सेंसर बोर्ड बहुत ज्यादा काटछांट के लिए कह रहा है जो कि संभव नहीं है।’’

ग्रामीण उत्तर भारत की पृष्ठभूमि में बनी ‘संतोष’ युवा हिंदू विधवा शाहना गोस्वामी की कहानी है जिसे सरकार की एक योजना की वजह से पुलिस कांस्टेबल के रूप में अपने पति की नौकरी मिल जाती है।

See also  राजस्थान में रिश्वत लेने के आरोप में एएसआई व एक अन्य व्यक्ति गिरफ्तार

हालांकि, वह खुद को सरकारी व्यवस्था में जड़ जमा चुके भ्रष्टाचार में फंसी हुई पाती है। इस दौरान वह दलित समुदाय की एक किशोरी की निर्मम हत्या के मामले में इंस्पेक्टर शर्मा (राजवार) के साथ काम करती है। लेकिन उसका उत्साह तब चकनाचूर हो जाता है, जब वो देखती है कि सबको सबकुछ पता होने के बावजूद वह कुछ नहीं कर सकते।

भाषा गोला नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles