31.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

योगी पर जनता का भरोसा अखिलेश से अधिक: जयंत चौधरी

Newsयोगी पर जनता का भरोसा अखिलेश से अधिक: जयंत चौधरी

बागपत (उप्र), 18 जून (भाषा) राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लोगों को समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव से अधिक भरोसा है।

बागपत जिले के खेकड़ा कस्बे में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में चौधरी ने कहा ‘‘लोगों ने योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री इसलिए चुना क्योंकि उन्होंने कानून-व्यवस्था को प्राथमिकता दी। मुख्यमंत्री इस मुद्दे को लेकर गंभीर और संवेदनशील हैं।’’

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा, ” एक तरफ अखिलेश यादव जी का चेहरा और दूसरी तरफ योगी जी का चेहरा रख कर जनता से पूछ लीजिए कि वह किस पर ज्यादा विश्वास करती है। कोई तो कारण है कि (योगी) सरकार बार-बार चुनी गई। सबसे बड़ा कारण है सुरक्षा व्यवस्था में सुधार है।”

उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न पुलिस भर्ती प्रक्रिया पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने निष्पक्ष तरीके से भर्ती कराई है और इसके लिए वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सरकार को धन्यवाद देते हैं।

इससे पहले राज्यसभा सदस्य चौधरी ने बागपत जिले के खेकड़ा कस्बे में स्थित गांधी इंटर कॉलेज परिसर में एक नवनिर्मित मिनी स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के युवाओं को खेल और शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ाने के प्रयास तेज किए जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘खेल से अनुशासन और आत्मविश्वास आता है। हमारी प्राथमिकता है कि गांव और कस्बे के युवाओं को भी वही सुविधाएं मिलें जो बड़े शहरों में उपलब्ध हैं।’’

See also  Ms. Deepa Singh appointed as Vice President & Head – HR & Admin at Exide Industries Ltd.

चौधरी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी सुधार की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं और इसी क्रम में मवी कलां गांव के हाई स्कूल का इंटर कॉलेज के तौर पर उन्नयन किया गया है। उन्होंने कहा ‘‘शिक्षा और खेल युवाओं को सशक्त बनाने के दो मजबूत स्तंभ हैं।’’

रोजगार के मुद्दे पर चौधरी ने कहा कि युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार और रोजगार के अवसरों से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस दिशा में योजनाबद्ध ढंग से कार्य जारी रहेगा।

कभी समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने वाली, चौधरी की रालोद पिछले साल आम चुनाव से पहले भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हो गई थी।

भाषा सं जफर मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles