29.2 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

छात्रों को सामान्य ज्ञान और व्यावहारिक शिक्षा भी जरूरी: सीएम सुक्खू

Newsछात्रों को सामान्य ज्ञान और व्यावहारिक शिक्षा भी जरूरी: सीएम सुक्खू

शिमला, 18 जून (भाषा) कुल्लू जिले के एक स्कूल के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने बुधवार को कहा कि छात्रों को नियमित पाठ्यक्रम के अलावा व्यावहारिक ज्ञान और सामान्य ज्ञान प्रदान किया जाना चाहिए।

सुक्खू ने कुल्लू जिले के निरमण्ड उप-मंडल क्षेत्र में बागा सराहन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दौरा किया और वहां छात्रों और शिक्षकों से बातचीत की।

यहां जारी एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से उनके सामने आने वाली विभिन्न समस्याओं के बारे में सुझाव लिये और छात्रों से उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा।

मुख्यमंत्री ने छात्रों से अपने लक्ष्य निर्धारित करने और अपने सपनों को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने का आग्रह किया।

उन्होंने यह भी कहा कि प्री-नर्सरी से आठ कक्षा तक के स्कूल भवन को आधुनिक बनाया जाना चाहिए।

इससे पहले, सुक्खू ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनीं और निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचने के उद्देश्य से आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया।

सुक्खू ने बागा सराहन गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘सरकार गांव के द्वार’ जैसे कार्यक्रमों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं को उनके घरों के नजदीक हल करना है जिससे लोगों का समय और धन बचेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों के लिए दूरदराज के गांवों में रात्रि प्रवास सुनिश्चित किया, क्योंकि इससे उन्हें लोगों की दिन-प्रतिदिन की समस्याओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिली।

See also  अवैध धर्मांतरण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: मुख्यमंत्री योगी

बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने युवाओं से राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे स्वरोजगार के अवसरों का पूरा लाभ उठाने और नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की भी अपील की।

भाषा

खारी नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles