31.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

सेंसेक्स 139 अंक फिसला, निफ्टी में 41 अंकों की गिरावट

Newsसेंसेक्स 139 अंक फिसला, निफ्टी में 41 अंकों की गिरावट

मुंबई, 18 जून (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला बुधवार को दूसरे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स में 139 अंक की गिरावट आई जबकि एनएसई निफ्टी 41 अंक के नुकसान में रहा। पश्चिम एशिया में तनाव और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर पर निर्णय से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के बीच बाजार में गिरावट आई।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती लाभ को गंवाते हुए अंत में 138.64 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,444.66 अंक पर बंद हुआ। कमजोर शुरुआत के बाद सूचकांक सुबह के कारोबार में 81,858.97 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था लेकिन बाद में यह लाभ को बरकरार रखने में विफल रहा। सेंसेक्स एक समय 346.29 अंक तक टूट गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 41.35 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,812.05 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अदाणी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, बजाज फिनसर्व और एनटीपीसी नुकसान में रहीं।

दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति शामिल हैं।

जियोजीत इन्वेस्टमेंट लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘पश्चिम एशिया में जारी तनाव और कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण घरेलू बाजार शुरुआती बढ़त बरकरार रखने में विफल रहे। हालांकि, मांग में सुधार की उम्मीद में वाहन और सोच-विचार कर खरीदे जाने वाली उपभोक्ता वस्तुओं से संबंधित कंपनियों के शेयरों तेजी आई।’’

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,482.77 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी पिछले कारोबार में 8,207.19 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

See also  इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज के आईपीओ को 25.98 गुना अभिदान मिला

एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225 और चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख था। अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.35 प्रतिशत टूटकर 75.42 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 212.85 अंक टूटा था जबकि एनएसई निफ्टी में 93.10 अंक की गिरावट आई थी।

भाषा रमण अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles